नगरपालिका चेयरमैन की अकाल मौत, बंद
कोलकाता : हाबरा नगरपालिका के चेयरमैन सुधीन धोष के अकाल मौत होने से शोक में मंगलवार को हाबरा नगरपालिका और हाबरा श्री चैतन्य कॉलेज बंद रहा. हाबरा चेंबर्स ऑफ कॉमर्स ने बताया कि शुक्रवार को इलाके की दुकान और बाजार बंद रहे. वह श्री चैतन्या कॉलेज के पूर्व जीएस और मौजूदा कॉलेज अभिभावक कमेटी के […]
कोलकाता : हाबरा नगरपालिका के चेयरमैन सुधीन धोष के अकाल मौत होने से शोक में मंगलवार को हाबरा नगरपालिका और हाबरा श्री चैतन्य कॉलेज बंद रहा. हाबरा चेंबर्स ऑफ कॉमर्स ने बताया कि शुक्रवार को इलाके की दुकान और बाजार बंद रहे. वह श्री चैतन्या कॉलेज के पूर्व जीएस और मौजूदा कॉलेज अभिभावक कमेटी के सदस्य थे. गुरुवार रात को कोलकाता से उनके शव को लाया गया. हाबरा नगरपालिका के सभी पार्षदों ने उनके पार्थिव शव पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. अशोक नगर नगरपालिका के कई पार्षद व अन्य उपस्थित थे. अंचल में दलीय कार्यालय, सुपर मार्केट और क्लब बंद रहें. चेयरमैन का अंतिम संस्कार नीमतल्ला महाश्मशान में किया गया.