जात्रा कालकारों को मिलेगी मेडीक्लेम की सुविधा : मुख्यमंत्री
कोलकाता. राज्य सरकार जात्रा कलाकारों को भी मेडिक्लेम मुहैया करायेगी. यह घोषणा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को बारासात के कचहरी मैदान में जात्रा उत्सव के उद्घाटन समारोह के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि जात्रा कलाकार समाज को सुधारने में बड़ी भूमिका निभाते हैं. उनको राज्य सरकार मेडिक्लेम सुविधा के अंतर्गत ले आयेगी. इसके साथ […]
कोलकाता. राज्य सरकार जात्रा कलाकारों को भी मेडिक्लेम मुहैया करायेगी. यह घोषणा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को बारासात के कचहरी मैदान में जात्रा उत्सव के उद्घाटन समारोह के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि जात्रा कलाकार समाज को सुधारने में बड़ी भूमिका निभाते हैं. उनको राज्य सरकार मेडिक्लेम सुविधा के अंतर्गत ले आयेगी. इसके साथ ही उन्होंने उनका वेतन बढ़ाने की भी घोषणा की. मुख्यमंत्री ने उनका वेतन आठ से नौ हजार रुपये करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि जात्रा को विकास के काम में बेहतर ढंग से कैसे उपयोग किया जाएं, उस विषय में विचार-विमर्श का काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि साल में छह महीना जात्रा चलती है. इसके बाद शेष छह महीने में जात्रा उद्योग को विकास के काम में उपयोग किया जायेगा.