मदन मित्रा की पुलिस की गाड़ी के इस्तेमाल पर सवालिया निशान भाजपा ने दी अदालत जाने की धमकी
कोलकाता. सारधा कांड में गिरफ्तार राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्रा के अदालत में पेशी के वक्त उनके प्रिजन वैन के बदले पुलिस की गाड़ी के इस्तेमाल पर सवालिया निशान उठ रहे हैं. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने इस मुद्दे पर अदालत जाने की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि जहां सभी कैदियों के […]
कोलकाता. सारधा कांड में गिरफ्तार राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्रा के अदालत में पेशी के वक्त उनके प्रिजन वैन के बदले पुलिस की गाड़ी के इस्तेमाल पर सवालिया निशान उठ रहे हैं. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने इस मुद्दे पर अदालत जाने की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि जहां सभी कैदियों के लिए प्रिजन वैन है, वहीं मदन मित्रा के लिए खास पुलिस वैन क्यों मुहैया की जा रही है. क्या यह परिवहन मंत्री के निर्देश के तहत हो रहा है. लेकिन एक विचाराधीन कैदी कैसे निर्देश दे सकता है. कानून की नजर में सभी बराबर है. सारधा मामले में सांसद से लेकर पूर्व डीजी तक जेल में बंद हैं. ऐसे में केवल मदन मित्रा को ही पुलिस के वाहन की विशेष सहूलियत क्यों दी जा रही है. यदि आइंदा भी ऐसा होता है तो वह अदालत में पुलिस के खिलाफ मामला दायर कर सकते हैं. इधर भाजपा में एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष असीम सरकार सहित बड़ी तादाद में एनसीसी कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गये. श्री सरकार ने दावा किया कि राज्य के करीब 99 फीसदी एनसीपी नेता-कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गये हैं. गत विधानसभा चुनाव में एनसीपी का तृणमूल के साथ गंठबंधन था. दिनहाटा से असीम सरकार ने चुनाव भी लड़ा था. राहुल सिन्हा ने आरोप लगाया कि तृणमूल द्वारा धोखा दिये जाने पर वह चुनाव हारे थे.