भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ लगातार विरोध करेगा वामो
कोलकाता. केंद्र के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ वाममोरचा ने लगातार आंदोलन करने का ऐलान किया है. राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने कहा कि अध्यादेश किसानों के हित में नहीं है. केंद्र का यह फैसला बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों के हित में है. अध्यादेश जबरन अधिग्रहण के द्वार को खोलेगा, जिससे लाखों किसान […]
कोलकाता. केंद्र के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ वाममोरचा ने लगातार आंदोलन करने का ऐलान किया है. राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने कहा कि अध्यादेश किसानों के हित में नहीं है. केंद्र का यह फैसला बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों के हित में है. अध्यादेश जबरन अधिग्रहण के द्वार को खोलेगा, जिससे लाखों किसान व लोग अपनी जमीन से बेदखल हो सकते हैं. किसानों का यह हक भी छीन जायेगा कि वह अपने उत्पाद को किसे बेचे. अध्यादेश के खिलाफ आगामी पांच जनवरी से वाममोरचा पूरे राज्य में विरोध सभा व प्रदर्शन करेगा. यह विरोध करीब 15 दिनों तक जारी रहेगी. बसु ने तृणमूल कांग्रेस द्वारा अध्यादेश का विरोध करने को दिखावा बताया. राज्य के किसानों की दशा को सुधारने के लिए तृणमूल सरकार की ओर से ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे हैं. आरोप के मुताबिक पहले तृणमूल कांग्रेस अध्यादेश का समर्थन किया गया था और अभी इसका विरोध कर तृणमूल दोहरा मापदंड अपना रही है. ध्यान रहे कि शुक्रवार को वाममोरचा राज्य कमेटी की बैठक हुई. सूत्रों के अनुसार बैठक में आगामी नगर निकाय चुनाव व रणनीति पर चर्चा की गयी तथा अगले आंदोलनों की रूपरेखा तैयार की गयी.