चार लाख की चांदी जब्त
कल्याणी. कृष्णानगर सेक्टर हेड क्वार्टर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने बागदा थाना क्षेत्र कीमुस्तफापुर सीमा के निकट से लगभग 10 किलो चांदी जब्त की गयी, जिसकी कीमत लगभग चार लाख बतायी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, भारत-बांग्लादेश सीमा के निकट कुछ लोग भारत में प्रवेश कर रहे थे. तभी जवानों को देख […]
कल्याणी. कृष्णानगर सेक्टर हेड क्वार्टर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने बागदा थाना क्षेत्र कीमुस्तफापुर सीमा के निकट से लगभग 10 किलो चांदी जब्त की गयी, जिसकी कीमत लगभग चार लाख बतायी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, भारत-बांग्लादेश सीमा के निकट कुछ लोग भारत में प्रवेश कर रहे थे. तभी जवानों को देख अपनी पोटली वहीं फेंक कर बांग्लादेश फरार हो गये. पोटली मे चांदी के छोटे-छोटे टुकड़े थे. प्रदर्शन किया, ज्ञापन सौंपाकांचरापाड़ा. कांचरापाड़ा शहर के बीजपुर थाना के सामने पलासी व मांझीपाड़ा ग्राम पंचायत के सैकड़ों आदिवासी परिवारों ने प्रदर्शन किया एवं थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा. असम में आदिवासियों की हत्या के खिलाफ उन्होंने अपने गुस्से का इजहार किया.17 फिट लंबा अजगर मिलाकल्याणी. नक्काशीपाड़ा थाना इलाके के बेथुआडाही बनांचल में एक 17 फिट लंबा अजगर वन विभाग के कर्मचारियों ने पकड़ा है.