profilePicture

दमदम हत्याकांड के आरोपी को पुलिस हिरासत

कोलकाता. दमदम की दागा कॉलोनी में रीना घोष की गला रेत कर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार हाशिम मोल्ला को शुक्रवार को बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे 11 दिनों तकपुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया. 23 नवंबर को दमदम के एक मकान से रीना घोष का शव बरामद किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 10:03 PM

कोलकाता. दमदम की दागा कॉलोनी में रीना घोष की गला रेत कर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार हाशिम मोल्ला को शुक्रवार को बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे 11 दिनों तकपुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया. 23 नवंबर को दमदम के एक मकान से रीना घोष का शव बरामद किया गया था. पूछताछ के दौरान हाशिम ने बताया कि अंदर से घर बंद होने की वजह से वह चोरी करने के लिए घर में घुसा था. घर में घुसने के बाद रीना जग गयी. उसने शोर मचाने का प्रयास किया. इस पर उसने उसकी गला रेत कर हत्या कर दी थी. वह घर में अकेली रहती थी. घर की आलमारी से मोबाइल और सोने के गहने चुरा कर फरार हो गया था. वह काशीपुर के केएलसी थाना इलाके का रहनेवाला है. उसके विरुद्ध थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस हिरासत में उससे लूट गये सामान और अपराध में शामिल उसके अन्य सहयोगियों के बारे में पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version