नववर्ष के उपलक्ष्य में बांटे कंबल

कोलकाता. मटियाबु्रर्ज के टांचिंग ग्राउंड रोड पर स्वयंसेवी संस्था बेलपुकुर युवक संघ ने नये साल के उपलक्ष्य में तकरीबन 1000 जरूरतमंदो में कंबल वितरण किया. इस मौके पर बोरो 15 के चेयरमैन रंजीत शील,विधायक मुमतात बेगम,दक्षिण कोलकाता आईएनटीटीयूसी के उपाध्यक्ष प्रसाद खान, महासचिव जहांगीर खान व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. कार्यक्रम के आयोजक पपुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 10:03 PM

कोलकाता. मटियाबु्रर्ज के टांचिंग ग्राउंड रोड पर स्वयंसेवी संस्था बेलपुकुर युवक संघ ने नये साल के उपलक्ष्य में तकरीबन 1000 जरूरतमंदो में कंबल वितरण किया. इस मौके पर बोरो 15 के चेयरमैन रंजीत शील,विधायक मुमतात बेगम,दक्षिण कोलकाता आईएनटीटीयूसी के उपाध्यक्ष प्रसाद खान, महासचिव जहांगीर खान व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. कार्यक्रम के आयोजक पपुल दाई ने मुताबिक संस्था हर साल ही इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करती आ रही है. पिछले 25 सालों से संस्था जरूरतमंदो की सेवा में तत्पर है.अध्यक्ष धनंजय सिंह, सचिव सुरेश सिंह, प्रेम जैसवारा, केपी राव, उदय यादव व अन्य कार्यकर्ताओं ने आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

Next Article

Exit mobile version