26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीण विकास को लेकर सीएम ने की उच्च स्तरीय बैठक

जिलाधिकारियों व जिला अध्यक्षों से उनके जिले में हुए विकास कार्यो को लेकर जमा किये गये रिपोर्ट पर चर्चा की कोलकाता : 2016 में यहां होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. इसके मद्देनजर राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गति को […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

जिलाधिकारियों व जिला अध्यक्षों से उनके जिले में हुए विकास कार्यो को लेकर जमा किये गये रिपोर्ट पर चर्चा की
कोलकाता : 2016 में यहां होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. इसके मद्देनजर राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गति को और तेज करना चाहती है. इसके लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को राज्य सचिवालय नवान्न भवन में उच्च स्तरीय बैठक की.
बैठक में सभी जिलाधिकारी व जिला परिषद के अध्यक्ष उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों व जिला अध्यक्षों से उनके जिले में हुए विकास कार्यो को लेकर जमा किये गये रिपोर्ट पर चर्चा की. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने पहले ही सभी जिलाधिकारियों को उनके जिले की योजनाओं के संबंध में रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था. इस बैठक में राज्य के उद्योग व वाणिज्य और वित्त मंत्री अमित मित्र के साथ पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री सुब्रत मुखर्जी भी उपस्थित रहे. इस बैठक में ग्रामीण सड़क परियोजनाएं, गीतांजलि आवासन योजना के साथ 100 दिनों के रोजगार योजना को लेकर भी चर्चा की गयी.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने अब मनरेगा के तहत अन्य विभागों को इससे जोड़ने का फैसला किया है, ताकि ग्रामीण लोगों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान किया जा सके और ग्रामीण क्षेत्रों का विकास भी हो सके. इस मौके पर पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने एक विशेष प्रेजेंटेशन किया, जिसके माध्यम से उन्होंने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों की विकासशील योजनाओं की जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels