एमपीएस ग्रीनरी के डीमैट खाते होंगे कुर्क
सेबी ने दिया निर्देश 1,520 करोड़ रुपये की वसूली की कवायद मुंबई/कोलकाता : सेबी ने पश्चिम बंगाल की कंपनी एमपीएस ग्रीनरी डेवलपर्स के डीमैट प्रतिभूति खाते को कुर्क करने का आदेश दिया ताकि 1,520 करोड़ रुपए की वसूली की जा सके. बाजार नियामक प्रतिभूति (सेबी)ने कंपनी को गैरकानूनी निवेश योजनाओं के जरिए जुटायी गयी राशि […]
सेबी ने दिया निर्देश
1,520 करोड़ रुपये की वसूली की कवायद
मुंबई/कोलकाता : सेबी ने पश्चिम बंगाल की कंपनी एमपीएस ग्रीनरी डेवलपर्स के डीमैट प्रतिभूति खाते को कुर्क करने का आदेश दिया ताकि 1,520 करोड़ रुपए की वसूली की जा सके. बाजार नियामक प्रतिभूति (सेबी)ने कंपनी को गैरकानूनी निवेश योजनाओं के जरिए जुटायी गयी राशि से जुड़ा मुनाफा भी वापस करने का निर्देश दिया है. सेबी ने अक्तूबर 2013 में एमपीएस ग्रीनरी डेवलपर्स से जुड़े 50 बैंक खाते को भी कुर्क करने का निर्देश दिया था.
एमपीएस ग्रीनरी को निवेशकों से जुटायी गयी राशि पर मुनाफे के साथ 1,520 करोड़ रुपए वापस करने का आदेश दिया था लेकिन कंपनी के इस पर अमल नहीं करने पर नियामक ने राशि की वसूली के लिए कुर्की प्रक्रिया शुरू की है.