काले धन को सफेद बनाने की कवायद : भाजपा

कोलकाता : भाजपा ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस का रुपये लेकर विशेष सदस्य बनाने का अभियान दरअसल काले धन को सफेद बनाने का अभियान है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा कि सारधा का काफी पैसा तृणमूल के पास है. उन पैसों को व्हाइट मनी बनाने के लिए ही पैसे लेकर विशेष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 5:31 AM
कोलकाता : भाजपा ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस का रुपये लेकर विशेष सदस्य बनाने का अभियान दरअसल काले धन को सफेद बनाने का अभियान है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा कि सारधा का काफी पैसा तृणमूल के पास है. उन पैसों को व्हाइट मनी बनाने के लिए ही पैसे लेकर विशेष सदस्यता अभियान शुरू किया जा रहा है.
तृणमूल ने पहले ममता बनर्जी द्वारा बनायी गयी तसवीरों को बेच कर ऐसा करने की कोशिश की थी. लेकिन तस्वीरों को लेकर हुए हंगामे के कारण वह अब ऐसा नहीं कर सकते. 50 हजार से लेकर 30 हजार रुपये तक लेकर विशेष सदस्य यदि बनाये जा रहे हैं तो क्या गरीबों का कोई अधिकार नहीं है. यह सब कुछ भ्रष्टाचार को छिपाने की कोशिश है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस मंत्री होते हुए भी अपनी पुलिस पर उन्हें भरोसा नहीं है. वह अपनी सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों का ही इस्तेमाल कर रही हैं.
केंद्र ने भी सुरक्षा को देखते हुए कोई जोखिम नहीं उठाया और उनके केंद्रीय बलों के आवेदन को मंजूर करते हुए उन्हें केंद्रीय बलों की ही सुरक्षा मुहैया करायी है, लेकिन ममता बनर्जी को कैसा खतरा है. जितने उग्रवादी संगठन हैं उनके साथ तो तृणमूल का संबंध है. बंगाल को उग्रवादियों के लिए शरण स्थली बनाने का काम किया गया है. प्रदेश भाजपा के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आगामी सात जनवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली आयेंगे. महानगर में वह वाणिज्य संगठनों की एक सभा को संबोधित करेंगे. उसी दिन हावड़ा शरत सदन में राज्य सरकार की दोहरी नीति की बाबत एक सभा को भी वह संबोधित करेंगे. आगामी 20 जनवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की सभा बर्दवान में होगी. उस दिन वह जिलाध्यक्षों के साथ बैठक भी करेंगे.

Next Article

Exit mobile version