कोलकाता: सीमा पर गाय की तस्करी रोकने के दौरान दो बीएसएफ के दो जवान घायल हो गये. घटना नदिया जिले के माजदिया के निकट पोतीखाली के पास बुधवार शाम घटी. घायलों के नाम भूपिंदर सिंह (इंस्पेक्टर) और गोविंद कुमार (सिपाही) बताये गये हैं.
बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक सीमा पर गश्त लगा रहे 173 नंबर बटालियन की टीम ने सीमा पार होने से पहले 60 गाय को अपने कब्जे में ले लिया. इसके कुछ ही देर बाद जवानों ने कुछ दूर 13 और गाय के साथ दो बांग्लादेशी तस्करों को दबोचा.
जिसे देख आसपास के गांव की महिलाओं ने जवानों को घेर लिया और पथराव करने लगी. इस घटना में महिलाओं ने बीएसएफ की एक गाड़ी में जम कर तोड़फोड़ भी की, जिसमें भूपिंदर और गोविंद के सिर और पैर में चोटें आयी हैं. मौके का फायदा उठा कर दोनों बांग्लादेशी तस्कर उनके चंगुल से भागने में कामयाब हो गये. घटना के बाद बीएसएफ की तरफ से स्थानीय थाने में अज्ञात महिलाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है.