राज्य में एनसीपी के तकरीबन सभी नेता भाजपा में शामिल
कोलकाता. राज्य में एनसीपी के कमोबेश सभी नेता व कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गये हैं. एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष अमीय सरकार के नेतृत्व में बड़ी तादाद में कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए हैं. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने श्री सरकार को भाजपा का झंडा थमा कर उन्हें औपचारिक रूप से पार्टी में प्रवेश […]
कोलकाता. राज्य में एनसीपी के कमोबेश सभी नेता व कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गये हैं. एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष अमीय सरकार के नेतृत्व में बड़ी तादाद में कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए हैं. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने श्री सरकार को भाजपा का झंडा थमा कर उन्हें औपचारिक रूप से पार्टी में प्रवेश कराया. श्री सरकार ने बताया कि एनसीपी के करीब 37 हजार कार्यकर्ता बंगाल में हैं. करीब 99 फीसदी ही भाजपा में उनके साथ शामिल हो गये हैं. यह उनके निर्देश के कारण नहीं बल्कि सभी की इच्छा के तहत हुआ है. अपने इस फैसले के संंबंध में एनसीपी प्रमुख शरद पवार को उन्होंने पत्र द्वारा जानकारी भी दे दी है. राहुल सिन्हा के नेतृत्व में बंगाल में भाजपा को और आगे ले जाने की प्रतिबद्धता उन्होंने दोहरायी है.