एमएसएमइ यूनिट की स्थापना, डायरेक्टरी जारी करेगी सरकार

कोलकाता: राज्य के सूक्ष्म, लघु व मध्यम इंटरप्राइज व टेक्सटाइल विभाग ने इस क्षेत्र में निवेशकों को उत्साहित करने के लिए डायरेक्टरी जारी करने का फैसला किया है. सात-आठ जनवरी को यहां आयोजित होनेवाले बंगाल ग्लोबल बिजनेस सम्मिट के दौरान इस डायरेक्टरी का लोकार्पण किया जायेगा. यह जानकारी विभाग के प्रधान सचिव राजीव सिन्हा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 6:22 AM

कोलकाता: राज्य के सूक्ष्म, लघु व मध्यम इंटरप्राइज व टेक्सटाइल विभाग ने इस क्षेत्र में निवेशकों को उत्साहित करने के लिए डायरेक्टरी जारी करने का फैसला किया है. सात-आठ जनवरी को यहां आयोजित होनेवाले बंगाल ग्लोबल बिजनेस सम्मिट के दौरान इस डायरेक्टरी का लोकार्पण किया जायेगा.

यह जानकारी विभाग के प्रधान सचिव राजीव सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि इस डायरेक्टरी में विभाग के अधिकारियों का कांटैक्ट नंबर होगा, जो किसी भी यूनिट की स्थापना होने तक उद्यमियों की हर संभव मदद करेंगे. उद्यमी व विभागीय अधिकारियों के बीच संपर्क को और बेहतर करने के लिए यह कदम उठाया गया है. उन्होंने बताया कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने के लिए कई उद्यमियों ने आवेदन जमा किया है.

कई कंपनियां अपनी यूनिट का विस्तार भी करना चाहती हैं, ऐसे में यह डायरेक्टरी उनके लिए काफी लाभदायक होगा. उन्होंने बताया कि एमएसएमइ क्षेत्र में वास्तविक निवेश के संबंध में राज्य सरकार ने फेडरेशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम इंडस्ट्रीज (फोसमी) को भी रिपोर्ट पेश करने को कहा है, जिसमें अगले एक वर्ष में कितने रुपये की निवेश की संभावना है, इसकी जानकारी देनी होगी. फोसमी द्वारा पांच जनवरी तक यह रिपोर्ट पेश कर दिया जायेगा. इसमें कंपनियों से पूरी विस्तृत जानकारी नहीं, बल्कि सिर्फ एक संभावित आंकड़ा पेश करने को कहा गया है.

उन्होंने बताया कि इस मेगा इवेंट में एमएसएमइ विभाग भी बहुत व्यापक रूप से हिस्सा लेगा और इस क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं को निवेशकों के समक्ष रखेगा.

Next Article

Exit mobile version