जापानी पर्यटक से दुष्कर्म का मामला, दो आरोपियों को न्यायिक हिरासत

कोलकाता: भारत घूमने आयी जापानी पर्यटक का अपहरण व सामूहिक दुष्कर्म के मामले में बोध गया से गिरफ्तार किये गये दो आरोपियों जावेद खान व साजिद खान को शनिवार को बैंकशाल अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें नौ जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.... साथ ही मामले के सभी आरोपियों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 6:23 AM

कोलकाता: भारत घूमने आयी जापानी पर्यटक का अपहरण व सामूहिक दुष्कर्म के मामले में बोध गया से गिरफ्तार किये गये दो आरोपियों जावेद खान व साजिद खान को शनिवार को बैंकशाल अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें नौ जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

साथ ही मामले के सभी आरोपियों की टीआइ परेड की भी अनुमति अदालत ने दे दी है. सामूहिक दुष्कर्म मामले में कुल पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.

इस मामले में महानगर से गिरफ्तार मोहम्मद शहाबुद्दीन, वसीम खान और शाहिद इकबाल उर्फ जापानी शाहिद छह जनवरी तक पुलिस हिरासत में हैं. आरोपियों से पूछताछ द्वारा पुलिस इनके अन्य साथियों का तलाश में जुटी है.