सुंदरकांड के सामूहिक पाठ का वार्षिकोत्सव मना
फोटो स्कैनर में है.कोलकाता. भूकैलाश मानस प्रचार मंडल के तत्वावधान में रविवार को भूकैलाश मंदिर के प्रांगण में सुंदरकांड सामूहिक पाठ का वार्षिकोत्सव आयोजित हुआ. सुंदरकांड पाठ के आयोजक छोटू यादव ने बताया कि 28 अक्तूबर, 2011 से प्रत्येक रविवार को अपराह्न तीन बजे से यहां सुंदरकांड का पाठ होता है. प्रत्येक सप्ताह उत्साह के […]
फोटो स्कैनर में है.कोलकाता. भूकैलाश मानस प्रचार मंडल के तत्वावधान में रविवार को भूकैलाश मंदिर के प्रांगण में सुंदरकांड सामूहिक पाठ का वार्षिकोत्सव आयोजित हुआ. सुंदरकांड पाठ के आयोजक छोटू यादव ने बताया कि 28 अक्तूबर, 2011 से प्रत्येक रविवार को अपराह्न तीन बजे से यहां सुंदरकांड का पाठ होता है. प्रत्येक सप्ताह उत्साह के साथ लोग पाठ में शामिल होते हैं. वार्षिक समारोह के अवसर पर अवकाश प्राप्त आइपीएस अधिकारी आरके हांडा, प्रभात खबर, कोलकाता के संपादक तारकेश्वर मिश्रा, भाजपा नेता सत्यरूपा, छोटू यादव, संतोष यादव, राजीव शरण, मनोज तिवारी, सुरेंद्र बहादुर सिंह, लक्ष्मी सिंह, कैलाश किशोर दूबे, रमापति सिंह, अवधेश सिंह, सत्येंद्रमणि त्रिवेदी, संतोष जालान, सीताराम राय व सुदामा सिंह आदि उपस्थित होकर सुंदरपाठ करनेवाले श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ाया.