भाजपा का सदस्यता अभियान
(फोटो) कोलकाता. भाजपा कोलकाता उत्तर पूर्व जिला की ओर से कांकुड़गाछी इलाके में सदस्यता अभियान चलाया गया. इसके तहत एक सदस्यता शिविर लगाया गया. इसके लिए एक टोल फ्री नंबर पर लोगों को महज मिस कॉल करना था. इस अभियान के तहत बड़ी तादाद में नये सदस्य बने. इस दौरान भाजपा के कोलकाता उत्तर पूर्व […]
(फोटो) कोलकाता. भाजपा कोलकाता उत्तर पूर्व जिला की ओर से कांकुड़गाछी इलाके में सदस्यता अभियान चलाया गया. इसके तहत एक सदस्यता शिविर लगाया गया. इसके लिए एक टोल फ्री नंबर पर लोगों को महज मिस कॉल करना था. इस अभियान के तहत बड़ी तादाद में नये सदस्य बने. इस दौरान भाजपा के कोलकाता उत्तर पूर्व जिला के अध्यक्ष उमाशंकर अग्रवाल मौजूद थे. उन्होंने कहा कि कोलकाता नगर निगम के चुनाव में पार्टी को और भी मजबूत बनाने की जरूरत है. इसके लिए ही नये सदस्य बनाये जा रहे हैं. मौके पर जिले के युवा मोरचा अध्यक्ष गौतम मालाकार, जिला सचिव बकी बसाक, आइटी व मीडिया सेल के संयोजक नवीन अग्रवाल, 31 नंबर वार्ड के अध्यक्ष चंद्रकांत ठाकुर, 32 नंबर वार्ड के अध्यक्ष चंदन जायसवाल सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.