माकपा की ओर से धन संग्रह अभियान

कोलकाता. असम हिंसा के पीडि़तों की मदद के लिए माकपा की ओर से धन संग्रह अभियान चलाया गया. रविवार को न्यू मार्केट इलाके में माकपा के राज्य सचिव विमान बसु के नेतृत्व मदद के लिए धन संग्रह किया गया. इस मौके पर रॉबिन देव, अनादि साहू समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे. विमान बसु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 9:03 PM

कोलकाता. असम हिंसा के पीडि़तों की मदद के लिए माकपा की ओर से धन संग्रह अभियान चलाया गया. रविवार को न्यू मार्केट इलाके में माकपा के राज्य सचिव विमान बसु के नेतृत्व मदद के लिए धन संग्रह किया गया. इस मौके पर रॉबिन देव, अनादि साहू समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे. विमान बसु ने कहा कि पार्टी की ओर से राज्यभर में धन संग्रह किया जायेगा, जमा राशि को असम हिंसा के शिकार बने लोगों तक पहुंचाया जायेगा. उन्होंने कहा कि असम हिंसा की घटना वहां मौजूदा राज्य सरकार की विफलता को दर्शाता है. साथ ही केंद्र सरकार की नीतियों पर भी सवाल खड़ा करता है. असम हिंसा की घटना की माकपा पुरजोर विरोध करती है. साथ ही पार्टी की ओर से मांग की गयी है कि पीडि़तों को मदद राशि मुहैया करायी जाये.