16 ृबंदरों की अस्वाभाविक मौत
-एक फेरीवाले पर जहर वाला बिस्कुट खिलाने का संदेह हावड़ा. संकराइल के मानिकपुर इलाके में 16 बंदरों के शव मिलने से सनसनी फैल गयी. एक ही इलाके में इतने सारे बंदरों की मौत होने से लोगों में हैरानी है. घटना की खबर पाकर पुलिस व वन विभाग के अधिकारी वहां पहुंचे. बंदरों की मौत कैसे […]
-एक फेरीवाले पर जहर वाला बिस्कुट खिलाने का संदेह हावड़ा. संकराइल के मानिकपुर इलाके में 16 बंदरों के शव मिलने से सनसनी फैल गयी. एक ही इलाके में इतने सारे बंदरों की मौत होने से लोगों में हैरानी है. घटना की खबर पाकर पुलिस व वन विभाग के अधिकारी वहां पहुंचे. बंदरों की मौत कैसे हुई, यह अभी तक साफ नहीं हो सका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के कारणों का खुलासा होगा. जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर एक फेरी वाला इलाके में साइकिल पर घूम रहा था. बताया जा रहा है कि फेरीवाले को देख कर बंदरों ने उस पर हमला बोल दिया. हमले से बचने के लिए उसने अपनी झोली से बिस्कुट निकाली व बंदरों के बीच बांट दिया. प्राथमिक जांच में यह बताया गया है कि बिस्कुट में जहर मिला हुआ था. बिस्कुट खाने के बाद ही बंदरों की मौत हुई है.इस बारे में पूछे जाने पर वन विभाग के अधिकारी एम रहमान ने बताया कि कुल 16 की मौत हुई है. मौत का कारण फिलहाल बता पाना संभव नहीं है. घटनास्थल शहर से काफी दूर है, इसलिए वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को वहां पहुंचने में देर हुई है. इलाके के लोगों ने 14 बंदरों के शवों को दफना दिया है. वन विभाग दो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं फेरीवाले के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है. घटनास्थल से एक साइकिल मिली है. बताया जा रहा है कि साइकिल फेरीवाले की है. खबर लिखे जाने तक फेरीवाला गिरफ्तार नहीं हुआ है.