परिचय सम्मेलन में 515 युवक-युवतियों ने भाग लिया

फोटोसामूहिक विवाह का बढ़ रहा है क्रेजकोलकाता. श्री कलकत्ता अग्रवाल समिति की ओर से आयोजित परिचय सम्मेलन में 515 युवक-युवतियों ने भाग लिया. इसमें से 110 युवती एवं 405 युवकों ने भाग लिया. समिति के सचिव श्याम सुंदर सराफ ने बताया कि गत वर्षों के मुकाबले इस वर्ष परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह के प्रति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 9:03 PM

फोटोसामूहिक विवाह का बढ़ रहा है क्रेजकोलकाता. श्री कलकत्ता अग्रवाल समिति की ओर से आयोजित परिचय सम्मेलन में 515 युवक-युवतियों ने भाग लिया. इसमें से 110 युवती एवं 405 युवकों ने भाग लिया. समिति के सचिव श्याम सुंदर सराफ ने बताया कि गत वर्षों के मुकाबले इस वर्ष परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह के प्रति युवक-युवतियों में ज्यादा उत्साह दिख रहा है. काफी संख्या में युवकों ने भाग लिया. सम्मेलन में पश्चिम बंगाल के अलावा झारखंड, बिहार, ओडि़शा, राजस्थान एवं देश-विदेश के युवक-युवतियां शामिल हुए. संस्था की ओर से बाहर से आये युवक-युवतियों एवं उनके परिजनों के ठहरने की व्यवस्था की गयी. सम्मेलन में कम शिक्षित एवं उच्च शिक्षित लड़कियों ने भी भाग लिया. एक दर्जन से अधिक शादियां तय होने की संभावना है. युवक-युवतियों के परिजनों की स्वीकृति के बाद अगले माह सामूहिक विवाह का अयाोजन किया जायेगा और वर-वधू को सभी आवश्यक सामान दिये जायेंगे. इससे पहले सम्मेलन का उद्घाटन विजय गुजरवासिया ने किया. उन्होंने कहा कि दिखावा एवं आडंबर पर काबू पाने के लिये परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह का आयोजन समय की मांग है. सुशील कुमार झुनझुनवाला ने भी विचार रखे. सम्मेलन को सफल बनाने में हरि किशन निगानिया, गोपीराम केडिया, ओम प्रकाश सईया, गुलजारी लाला केडिया, कमलेश कुमार गुप्त, शिव कुमार सुरेका, मोहन गोयल, वासुदेव मंडेरिया, विनोद अग्रवाल, जगदीश प्रसाद अग्रवाल, प्रदीप खेतान, विजय निगानिया, पवन खेतान, बाबूलाल अग्रवाल व अन्य सक्रिय रहे.

Next Article

Exit mobile version