छात्रों में साइकिल और टेस्ट पेपर वितरण
कोलकाता : दमदम गोराबाजार के जगन्नाथ तिवारी रोड में रविवार को हिंदी जनकल्याण समिति और सतीश मिश्रा स्मृति रक्षा कमेटी की ओर से माध्यमिक छात्राओं को टेस्ट पेपर और साइकिल दिये गये. कार्यक्रम का उद्घाटन दमदम के सांसद सौगत राय ने किया. संस्था की ओर से 2014 में दमदम के हिंदी स्कूल में सर्वाधिक अंक […]
कोलकाता : दमदम गोराबाजार के जगन्नाथ तिवारी रोड में रविवार को हिंदी जनकल्याण समिति और सतीश मिश्रा स्मृति रक्षा कमेटी की ओर से माध्यमिक छात्राओं को टेस्ट पेपर और साइकिल दिये गये. कार्यक्रम का उद्घाटन दमदम के सांसद सौगत राय ने किया. संस्था की ओर से 2014 में दमदम के हिंदी स्कूल में सर्वाधिक अंक पाने वाली छात्रा नीतू साहा को साइकिल दी गयी, जबकि तीन अन्य छात्राओं को डिक्शनरी दी गयी. इसके साथ 100 माध्यमिक छात्र-छात्राओं को टेस्ट पेपर दिया गया. इसकी जानकारी हिंदी जनकल्याण समिति के सचिव विनोद कुमार मिश्र ने दी. कार्यक्रम में दमदम नगरपपालिका के पूर्व अध्यक्ष संजीव चंद, पूर्व उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, पूर्व पार्षद उत्तम नारायण चौधरी, धर्म राय राय, जगमोहन सिंह गिल, अशोक सिंह, प्रकाश सिंह और प्रमोद मिश्रा सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे.