जुलूृस-ए-मोहम्मदी पर भाईचारे की अपील (फो पे- 4)

हावड़ा : जुलूस-ए-मोहम्मदी पूरे जिले में मनाया गया. इस अवसर पर मदरसा मासूमिया की ओर से इंडियन मुसलिम लाइब्रेरी के पास एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 51 कबूतरों को शांति के प्रतीक के रूप में आकाश में उड़ाया गया. इस मौके पर हिंदू, मुसलिम व सिख समुदाय के लोग शामिल रहे. अवसर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 10:03 PM

हावड़ा : जुलूस-ए-मोहम्मदी पूरे जिले में मनाया गया. इस अवसर पर मदरसा मासूमिया की ओर से इंडियन मुसलिम लाइब्रेरी के पास एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 51 कबूतरों को शांति के प्रतीक के रूप में आकाश में उड़ाया गया. इस मौके पर हिंदू, मुसलिम व सिख समुदाय के लोग शामिल रहे. अवसर पर सभी ने मिल कर अमन व भाईचारे की गांठ को और मजबूत करने की दुआएं की. इसके बाद यहां से जुलूस निकाला गया, जो घुसुड़ी व गुहा रोड होते हुए टीएच स्कूल पहुंचा. मौके पर नन्हे नातखां मोहम्मद सोहेल ने अपनी जादुई आवाज से सभी का दिल जीत लिया. इस मौके पर हावड़ा कोर्ट के एपीपी विनोद मिश्रा, समाजसेवी बदरुदोजा अंसारी, दलजीत सिंह, दिलीप सिंह, दिलीप साव, एजाज अहमद, खुर्शीद आलम व अन्य मौजूद रहे. वहीं हुगली के फुरफुरा, भद्रेश्वर, बैद्यबाटी व अन्य इलाकों में बड़े उत्साह के साथ पर्व मनाया गया.

Next Article

Exit mobile version