सारधा मामला : सुप्रीम कोर्ट जा सकती है तृणमूल
सारधा मामले में सीबीआइ के दुरुपयोग का आरोप कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस सारधा चिटफंड मामले में केंद्र द्वारा सीबीआइ के कथित दुरुपयोग के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में जाने सहित सभी विकल्पों पर गौर कर रही है. मामले में पार्टी के कई नेताओं को आरोपी बनाया गया है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक सारधा मामले की जांच […]
सारधा मामले में सीबीआइ के दुरुपयोग का आरोप
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस सारधा चिटफंड मामले में केंद्र द्वारा सीबीआइ के कथित दुरुपयोग के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में जाने सहित सभी विकल्पों पर गौर कर रही है. मामले में पार्टी के कई नेताओं को आरोपी बनाया गया है.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक सारधा मामले की जांच में राजनीतिक वजह से सीबीआइ के दुरुपयोग के खिलाफ पार्टी उच्चतम न्यायालय जाने सहित सभी विकल्प तलाश रही है. तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य व पार्टी प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि सारधा मामले में हमारे खिलाफ सीबीआइ का इस्तेमाल इस बात का उदाहरण है कि राजनीतिक प्रतिशोध के लिए किस तरह किसी संस्थान का इस्तेमाल किया जाता है. हम इससे राजनीतिक रूप से, कानूनी रूप से और उस हर तरीके से लड़ेंगे, जो भी संसदीय लोकतंत्र में संभव है.