विमान अपहरण की धमकी देने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा

कोलकाता : एयर इंडिया के कार्यालय में फोन कर विमान अपहरण की धमकी देने के वाले को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये शख्स की पहचान प्रशांत विश्वास (35) के रूप में हुई है. वह उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव के कलम बागान का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 6:14 AM
कोलकाता : एयर इंडिया के कार्यालय में फोन कर विमान अपहरण की धमकी देने के वाले को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये शख्स की पहचान प्रशांत विश्वास (35) के रूप में हुई है. वह उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव के कलम बागान का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रशांत ने एयरसेल के मोबाइल से एयर इंडिया के दफ्तर में फोन कर विमान हाइजेक करने की धमकी दी थी.
पूछताछ में आरोपी ने कथित तौर पर बताया है कि उसने शरारत में ऐसा किया.एसटीएफ व बऊबाजार थाने की पुलिस ने अभियान चलाकर उसे बनगांव से गिफ्तार किया. उसका मोबाइल जब्त कर लिया गया है. शनिवार को बऊबाजार थाना इलाके में स्थित एयर इंडिया दफ्तर में धमकी भरा कॉल आया था.

Next Article

Exit mobile version