Advertisement
सारधा घोटाला मामला : सृंजय अस्पताल में रह सकते हैं तो मैं क्यों नही
अस्पताल में इलाज को लेकर गुस्से में दिखे मदन, कहा मंत्री के इलाज को लेकर मीडिया में खबरें बनने पर जतायी नाराजगी काफी दिनों से सृंजय बोस के जेल अस्पताल में इलाज का दिया उदाहरण जेल में मिलने आये किसी भी सदस्य से मिलने से किया इनकार कोलकाता : जेल में रहने के दौरान व […]
अस्पताल में इलाज को लेकर गुस्से में दिखे मदन, कहा
मंत्री के इलाज को लेकर मीडिया में खबरें बनने पर जतायी नाराजगी
काफी दिनों से सृंजय बोस के जेल अस्पताल में इलाज का दिया उदाहरण
जेल में मिलने आये किसी भी सदस्य से मिलने से किया इनकार
कोलकाता : जेल में रहने के दौरान व जेल से इलाज के सिलसिले में एसएसकेएम अस्पताल आने पर मीडिया में आनेवाली खबरों के खिलाफ राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्र ने कड़ी नाराजगी जतायी है. जेल सूत्रों के मुताबिक मदन मित्र ने कहा कि तबीयत किसी का कभी भी खराब हो सकता है. मैं इलाज के लिए अस्पताल जाता हूं तो मीडिया मेरे पीछे पड़ जाती है.
इतने दिनों से सृंजय बोस जेल अस्पताल में भर्ती है, उनके ऊपर किसी का ध्यान नहीं जाता है. मीडिया ने उसके इलाज को लेकर कभी कुछ भी नहीं कहा. लेकिन मैं अस्पताल में इलाज के लिए जाता हूं तो मीडिया में खबरें आनी शुरू हो जाती है. एक ही मामले में गिरफ्तार एक ही पार्टी के दो नेताओं के लिए ऐसी नीति क्यों है. कोई बीमारी लेकर अस्पताल में लगातार भर्ती है, फिर भी उसका नाम सामने नहीं आ रहा है और कोई बीमारी का इलाज कराने के लिए जाता है तो मीडिया उसके पीछे पड़ जा रही है.
जेल सूत्रों की माने तो जेल में सुविधा मिलने के आरोप से मंत्री काफी नाराज है. इसके लिए ही उन्होंने इस मामले में अपने ही एक साथी को भी सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है. वहीं, दूसरी तरफ जेल सूत्रों की माने तो रविवार को अलीपुर सेंट्रल जेल के सुरक्षा इंचार्ज बबलू राय को अपने वार्ड में बुलाकर मंत्री ने कहा कि जेल में परिवार का या पार्टी या अन्य कोई व्यक्ति उनसे मिलने आता है तो सभी को वापस लौटा दिया जाय. सिर्फ परिवार के तरफ से आने वाला खाना उनके वार्ड में लाया जाय. मंत्री केइस निर्देश के बाद रविवार को कोई भी व्यक्ति मंत्री से मिलने नहीं पहुंचा.
मंत्री मदन मित्र के लिए जेल में बन रहा स्नानागार
कोलकाता : जेल में रहने के दौरान विशेष सुविधा मिलने के आरोप को खारिज करने वाले परिवहन मंत्री मदन मित्र के लिए जेल में बनाया जा रहा अत्याधुनिक स्नानागार ने फिर से एक बार विवाद खड़े कर दिये है. जेल सूत्रों के मुताबिक पीडब्लूडी विभाग की तरफ से मंत्री के रहने के कक्ष वार्ड नंबर छह के पास एक बड़ा स्नानागार बनाया जा रहा है. आम तौर पर इसे कैदियों के लिए बनाये जाने की बात कही जा रही है, लेकिन जेल के अंदर वार्ड छह के पास ही इसे क्यों बनाया जा रहा है.
इस सवाल का जवाब नहीं मिल पा रहा है. जेल सूत्रों बताते है कि इस स्नानागार में एक टब भी बनाया जा रहा है. इसके अलावा स्नानागार के आसपास पेड़ पौधे व फब्बारे लगाये जाने की जानकारी भी दी गयी है. ज्ञात हो कि एक दिन पहले ही मंत्री ने जेल अस्पताल में रहने के दौरान विरोधी दल के नेताओं मदन मित्र ने जेल में आकर उन्हें दी जाने वाली सुविधा को देखकर जाने का न्योता दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement