अंतर्रात्मा की आवाज दबा कर ही पार्टी में रहा जा सकता है

साधन के बयान से फिर खलबली, कहा कोलकाता : तृणमूल सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हिदायत के बावजूद अगाह किये जाने के बाद भी राज्य के उपभोक्ता मामलों के मंत्री साधन पांडेय के बयान से पार्टी में फिर खलबली मच गयी है. हाल में दत्ताबाद में बस्ती उन्मूलन और यादवपुर विश्वविद्यालय को लेकर पांडेय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 6:21 AM
साधन के बयान से फिर खलबली, कहा
कोलकाता : तृणमूल सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हिदायत के बावजूद अगाह किये जाने के बाद भी राज्य के उपभोक्ता मामलों के मंत्री साधन पांडेय के बयान से पार्टी में फिर खलबली मच गयी है. हाल में दत्ताबाद में बस्ती उन्मूलन और यादवपुर विश्वविद्यालय को लेकर पांडेय ने बयान दिया था. इस पर पार्टी ने नाराजगी जतायी थी.
पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में साधन को फटकार भी लगायी गयी थी, लेकिन रविवार को उन्होंने फिर ऐसा बयान दिया, जिस पर पार्टी में एतराज जताया जा रहा है. रविवार को एक कार्यक्रम में पांडेय ने कहा कि पार्टी में रहने के लिए अंतरात्मा की आवाज को दबा कर रखनी होती है. पार्टी लाइन मान कर ही काम करना होता है.
रविवार की सुबह एक कार्यक्रम के अवसर पर संवाददाताओं के सवालों के जवाब में बताया कि जब वह पार्टी में शामिल हुए थे, उस समय भी अंतरात्मा की आवाज दबा कर रखना पड़ा था. बहुत कुछ जान कर भी चुप रहने के लिए बाध्य हुए थे. पार्टी में रह कर अपनी अंतरात्मा की आवाज दबानी होगी, हालांकि इस संबंध में पार्टी की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.

Next Article

Exit mobile version