Advertisement
कोलकाता एयरपोर्ट पर चौकसी बढ़ी
कोलकाता : एयर इंडिया का विमान उड़ाने की धमकी मिलने के बाद कोलकाता एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. गौरतलब है कि एयर इंडिया के दफ्तर में शनिवार शाम एक अज्ञात नंबर फोन पर एयर इंडिया के विमान को उड़ाने की धमकी दी गयी. घटना के बाद देश के सभी एयरपोर्ट की सुरक्षा […]
कोलकाता : एयर इंडिया का विमान उड़ाने की धमकी मिलने के बाद कोलकाता एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. गौरतलब है कि एयर इंडिया के दफ्तर में शनिवार शाम एक अज्ञात नंबर फोन पर एयर इंडिया के विमान को उड़ाने की धमकी दी गयी. घटना के बाद देश के सभी एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है.
बताया जाता है कि बांग्ला भाषा में फोन पर यह धमकी दी गयी. घटना के बाद उक्त नंबर की जांच की जा रही है. कोलकाता पुलिस की एसटीएफ भी घटना पर नजर रखी है. कोलकाता एयरपोर्ट पर सीआइएसएफ की गश्त बढ़ा दी गयी है. यात्रियों और उनके सामानों की पुख्ता जांच के बाद उन्हें छोड़ा जा रहा है. एयरलाइंस भी यात्रियों और कर्मचारियों की तलाशी ले रही है. कारगो पर भी नजर रखी जा रही है. निजी एयरलाइंस कोलकाता के खुफिया विभाग ने बीएसएनएल ने उक्त अज्ञात नंबर का विवरण मांगा है.
खराब मौसम से विमान सेवा प्रभावित
कोलकाता. खराब मौसम की वजह से कोलकाता एयरपोर्ट पर रविवार सुबह विमानों के उतरने और उड़ान भरने में दिक्कत हुई. बताया जाता है कि खराब मौसम कीवजह से 11 विमानों की लैंडिंग और छह विमानों की उड़ान प्रभावित हुई. इनमें सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिल हैं. एयर इंडिया सहित कई अन्य निजी एयर लाइंस के विमान यातायात प्रभावित हुए. इस दौरान यात्रियों को भारी परेशानी ङोलनी पड़ी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement