मंत्री मदन मित्र के लिए जेल में बन रहा स्नानागार
कोलकाता : जेल में रहने के दौरान विशेष सुविधा मिलने के आरोप को खारिज करने वाले परिवहन मंत्री मदन मित्र के लिए जेल में बनाया जा रहा अत्याधुनिक स्नानागार ने फिर से एक बार विवाद खड़े कर दिये है. जेल सूत्रों के मुताबिक पीडब्लूडी विभाग की तरफ से मंत्री के रहने के कक्ष वार्ड नंबर […]
कोलकाता : जेल में रहने के दौरान विशेष सुविधा मिलने के आरोप को खारिज करने वाले परिवहन मंत्री मदन मित्र के लिए जेल में बनाया जा रहा अत्याधुनिक स्नानागार ने फिर से एक बार विवाद खड़े कर दिये है. जेल सूत्रों के मुताबिक पीडब्लूडी विभाग की तरफ से मंत्री के रहने के कक्ष वार्ड नंबर छह के पास एक बड़ा स्नानागार बनाया जा रहा है.
आम तौर पर इसे कैदियों के लिए बनाये जाने की बात कही जा रही है, लेकिन जेल के अंदर वार्ड छह के पास ही इसे क्यों बनाया जा रहा है. इस सवाल का जवाब नहीं मिल पा रहा है. जेल सूत्रों बताते है कि इस स्नानागार में एक टब भी बनाया जा रहा है. इसके अलावा स्नानागार के आसपास पेड़ पौधे व फब्बारे लगाये जाने की जानकारी भी दी गयी है. ज्ञात हो कि एक दिन पहले ही मंत्री ने जेल अस्पताल में रहने के दौरान विरोधी दल के नेताओं मदन मित्र ने जेल में आकर उन्हें दी जाने वाली सुविधा को देखकर जाने का न्योता दिया था.