जलपाईगुड़ी की छात्र की अस्वाभाविक मौत

एक अन्य छात्र अभी भी अस्पताल में भरती कोलकाता : कोलकाता के प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी के प्रथम वर्ष के भौतिक विज्ञान की छात्र की अस्वाभाविक मृत्यु से सनसनी फैल गयी. मृत छात्र का नाम सुमंतिका बनर्जी (22) है. वह जलपाईगुड़ी के पहाड़ीपाड़ा निवासी थी. वह कोलकाता मेडिकल कॉलेज के तीन नंबर गेट के विपरीत स्थित रमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 10:38 AM

एक अन्य छात्र अभी भी अस्पताल में भरती

कोलकाता : कोलकाता के प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी के प्रथम वर्ष के भौतिक विज्ञान की छात्र की अस्वाभाविक मृत्यु से सनसनी फैल गयी. मृत छात्र का नाम सुमंतिका बनर्जी (22) है. वह जलपाईगुड़ी के पहाड़ीपाड़ा निवासी थी. वह कोलकाता मेडिकल कॉलेज के तीन नंबर गेट के विपरीत स्थित रमा चौधरी के घर में पेइंग गेस्ट के तौर पर रहती थी.

रविवार सुबह सुमंतिका के माता-पिता ने उसे कई बार फोन किया, लेकिन जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने मकान मालकिन को फोन किया. घर की मालकिन ने दरवाजा खोल कर देखा कि सुमंतिका व पेइंग गेस्ट के तौर पर रहनेवाली और एक छात्र के मुंह से झाग निकल रहा है. दोनों को मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने सुमंतिका को मृत घोषित कर दिया. दूसरी छात्र सुवर्ना लामा (22) अभी भी अस्पताल में इलाजरत है. वह कार्सियांग की रहनेवाली है. एमबीए की पढ़ाई खत्म कर बेहतर नौकरी के लिए तीन महीने पहले वह महानगर में आकर पेइंग गेस्ट कै तौर पर रह रही है. सुमंतिका की मौत की खबर उसके परिवार व पहाड़ीपाड़ा में पहुंचते ही शोक की लहर दौर गयी. खबर मिलते ही छात्र के चाचा भास्कर बनर्जी व उसके परिवार के लोग कोलकाता के लिए रवाना हो गये. सुमंतिका के पिता देवाशीष बनर्जी पेशे से भारतीय जीवन बीमा निगम के जलपाईगुड़ी डिवीजन के कर्मचारी हैं.

उन्होंने बताया कि क्रिसमस की छुट्टी घरवालों के साथ बीता कर उनकी बेटी शुक्रवार शाम को कोलकाता के लिए रवाना हो गयी. शनिवार रात 10 बजे मां शिप्रा बनर्जी के साथ बेटी की फोन पर बात भी हुई थी. फोन पर बेटी ने मां को अगले दिन सुबह उसे सात बजे उठा देने के लिए कहा था. वह ट्यूशन जाने वाली थी. रविवार सुबह सात बजे जब सुमंतिका के मोबाइल पर कई बार फोन किया गया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. इसके बाद जिस घर में सुमंतिका रहती थी, उसकी मालकिन रमा चौधरी को फोन कर बताया गया कि उनकी बेटी फोन नहीं उठा रही है. सुबह नौ बजे के आसपास रमा चौधरी सुमंतिका के कमरे में गयी और दरवाजे पर कई बार दस्तक दी, लेकिन दरवाजा नहीं खोलने पर दरवाजा तोड़ दिया गया. उन्होंने देखा कि सुमंतिका व उसकी रूम पार्टनर बिस्तर पर सोयी हुई है और दोनों के मुंह से झाग निकल रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार, रमा चौधरी के घर में सुमंतिका समेत चार लड़की रहती थी. छुट्टी बीता कर सुमंतिका व उसकी रूम पार्टनर लौट गयी थी, लेकिन बाकी दोनों लड़कियां अभी तक रमा चौधरी के घर पर नहीं लौटी. पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार रात को सुमंतिका के कमरे में और एक लड़की आयी थी, लेकिन सुमंतिका के परिवारवाले उसकी पहचान नहीं जानते है. सुमंतिका की मौत को लेकर स्थानीय लोग व उसके रिश्तेदार हतप्रभ हैं. सभी का कहना है वह काफी अच्छी व मेधावी लड़की थी. कैसे उसकी मौत हुई, यह अभी तक पता नहीं चल पाया.

Next Article

Exit mobile version