बिहार के मुख्यमंत्री मांझी पर जूता फेंका गया
पटना. बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पटना स्थित आवास पर आम जनता से मिलने के लिए आयोजित ‘जनता दरबार’ के दौरान सोमवार को एक युवक ने उन पर जूता फेंेक दिया.युवक का यद्यपि निशाना चूक गया क्योंकि जूता मुख्यमंत्री के पास गिरा. युवक की पहचान छपरा जिला निवासी अमृतोष कुमार के रूप में […]
पटना. बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पटना स्थित आवास पर आम जनता से मिलने के लिए आयोजित ‘जनता दरबार’ के दौरान सोमवार को एक युवक ने उन पर जूता फेंेक दिया.युवक का यद्यपि निशाना चूक गया क्योंकि जूता मुख्यमंत्री के पास गिरा. युवक की पहचान छपरा जिला निवासी अमृतोष कुमार के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब सुरक्षाकर्मियों ने कुमार को पकड़ा तो उसने जूता फेंक दिया. उसके बाद युवक को हॉल से बाहर ले जाया गया. उन्होंने बताया कि कुमार ने पंक्ति तोड़ दी और चिल्लाकर आरोप लगाया कि राज्य सरकार जाति के आधार पर समाज को बांट रही है. कुमार ने दावा किया कि वह मुख्यमंत्री से यह शिकायत करने आया था कि पुलिस ने उसे एक झूठे मामले में फंसाया है.मौके पर मौजूद पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र राणा ने कहा कि युवक को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ के लिए उसे सचिवालय पुलिस थाने ले जाया जा रहा है. एसएसपी ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच के लिए युवक के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जायेगी.मांझी ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि पंक्ति में पांच या छह व्यक्तियों के पीछे खड़ा एक स्नात्तकोत्तर छात्र मुख्यमंत्री से अपनी समस्या के बारे में बात करने के लिए समय आने से पहले ही क्रोधित हो गया और तमाशा खड़ा कर दिया.