श्रीकृष्णा बने नेशनल सब जूनियर बिलियर्ड्स चैंपियन
कोलकाता. तमिलनाडु के 14 वर्षीय एस श्रीकृष्णा ने बीआरसी ग्लोस्टर नेशनल बिलियर्ड्स एंड स्नूकर चैंपियनशिप 2015 में अपना पहला राष्ट्रीय खिताब हासिल किया है. सोमवार को बंगाल रोविंग क्लब में खेले गये सब जूनियर बिलियर्ड्स के फाइनल में श्रीकृष्णा ने शीर्ष वरीयता प्राप्त महराष्ट्र के इश्प्रीत चड्ढा को 326 (54,55)- 283 (52) से हरा कर […]
कोलकाता. तमिलनाडु के 14 वर्षीय एस श्रीकृष्णा ने बीआरसी ग्लोस्टर नेशनल बिलियर्ड्स एंड स्नूकर चैंपियनशिप 2015 में अपना पहला राष्ट्रीय खिताब हासिल किया है. सोमवार को बंगाल रोविंग क्लब में खेले गये सब जूनियर बिलियर्ड्स के फाइनल में श्रीकृष्णा ने शीर्ष वरीयता प्राप्त महराष्ट्र के इश्प्रीत चड्ढा को 326 (54,55)- 283 (52) से हरा कर खिताब अपने नाम कर लिया. श्रीकृष्णा ने शुरू से ही बेहद आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया और अपने बेहतरीन शॉट से इश्प्रीत की एक न चलने दी.