ेएसएसबी ने चलायी गोली,चार घायल
सिलीगुड़ी. सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने नक्सलवाड़ी थाना अंतर्गत मणिराम-तोताराम गांव में भारत नेपाल सीमा पर गोली चलायी, जिससे चार लोग घायल हो गये. यह घटना सोमवार की शाम छह बजे की है, जब भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण एसएसबी पोस्ट पहुंचे और एसएसबी द्वारा जब्त 200 गायों को छोड़ने की मांग की. एसएसबी के […]
सिलीगुड़ी. सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने नक्सलवाड़ी थाना अंतर्गत मणिराम-तोताराम गांव में भारत नेपाल सीमा पर गोली चलायी, जिससे चार लोग घायल हो गये. यह घटना सोमवार की शाम छह बजे की है, जब भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण एसएसबी पोस्ट पहुंचे और एसएसबी द्वारा जब्त 200 गायों को छोड़ने की मांग की. एसएसबी के जवानों ने आज ही इन गायों को जब्त किया था. इन गायों को बांग्लादेश तस्करी करने की योजना थी. एसएसबी के जवानों ने ग्रामीणों से गायों के दास्तावेज मांगे. दास्तावेज नहीं देने की स्थिति में गायों को पकड़ कर मणिराम-तोताराम स्थित एसएसबी पोस्ट ले आये. ग्रामीणों के बीच इस बात की सूचना फैली, तो उन लोगों ने एसएसबी पोस्ट पर जमा होकर गायों को छोड़ने की मांग करने लगे. आपसी बहस में मामला बिगड़ गया और भीड़ ने पोस्ट पर तैनात महिला जवान पर हमला बोल दिया. बचाव में एसएसबी ने भी गोली चलायी. इसमें चार लोग घायल हो गये. तीन का नक्सलबाड़ी अस्पताल में इलाज चल रहा है और एक को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. गोली कांड की इस घटना के बाद ग्रामीणों ने पोस्ट को तोड़ दिया है. थाने में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.