इआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ ने शुरू किया बाल बाटिका
फोटो स्कैनरकोलकाता. इस्टर्न रेलवे वोमेंस वेलफेयर आर्गेनाइजेशन (इआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ) की ओर वेलवेडेयर पार्क के अरुणोदय स्कूल में प्ले यूनिट बाल वाटिका का उद्घाटन पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आरके गुप्ता ने किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के प्ले यूनिट से बच्चों में उत्साह बढ़ेगा. इआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ की अध्यक्ष वीणा गुप्ता सम्माननीय अतिथि के रूप में उपस्थित थीं. […]
फोटो स्कैनरकोलकाता. इस्टर्न रेलवे वोमेंस वेलफेयर आर्गेनाइजेशन (इआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ) की ओर वेलवेडेयर पार्क के अरुणोदय स्कूल में प्ले यूनिट बाल वाटिका का उद्घाटन पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आरके गुप्ता ने किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के प्ले यूनिट से बच्चों में उत्साह बढ़ेगा. इआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ की अध्यक्ष वीणा गुप्ता सम्माननीय अतिथि के रूप में उपस्थित थीं. इस अवसर पर बीके पटेल अतिरिक्त महाप्रबंधक, पूर्व रेलवे भी उपस्थित थे.