अभिषेक पर हमले के विरोध में रैली
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सांसद भतीजे अभिषेक बनर्जी को थप्पड़ मारने के विरोध में रविवार को बारासात के सांसद काकुली घोष दस्तीदार के नेतृत्व में रैली निकाली गयी. यह रैली मध्यमग्राम पार्टी ऑफिस से आरंभ हुई और मध्यमग्राम के बदमतल्ला में जाकर खत्म हुई. इस संबंध में बारासात की सांसद काकुली घोष दस्तीदार ने […]
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सांसद भतीजे अभिषेक बनर्जी को थप्पड़ मारने के विरोध में रविवार को बारासात के सांसद काकुली घोष दस्तीदार के नेतृत्व में रैली निकाली गयी. यह रैली मध्यमग्राम पार्टी ऑफिस से आरंभ हुई और मध्यमग्राम के बदमतल्ला में जाकर खत्म हुई. इस संबंध में बारासात की सांसद काकुली घोष दस्तीदार ने कहा कि आरोपी युवक देवाशीष आचार्य देगंगा के बेड़ाचप्पा कॉलेज में पढ़ने के दौरान एसएफआइ से जुड़ा था. इसके बाद अभी भाजपा के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ हुआ था. उन्होंने घटना के लिए भाजपा पर उकसाने का आरोप लगाया.