दो और बंदरों के शव मिले
हावड़ा. वन विभाग को सोमवार को दो और बंदरों के शव मिले हैं. इसके पहले संकराइल के मानिकपुर इलाके में रविवार दोपहर 16 बंदरों के शव मिले थे. वन विभाग ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. अब तक 18 बदंरों की मौत हो चुकी है. इस घटना को लेकर स्थानीय […]
हावड़ा. वन विभाग को सोमवार को दो और बंदरों के शव मिले हैं. इसके पहले संकराइल के मानिकपुर इलाके में रविवार दोपहर 16 बंदरों के शव मिले थे. वन विभाग ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. अब तक 18 बदंरों की मौत हो चुकी है. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में एक ओर गुस्सा है. वहीं दूसरी ओर लोग इस घटना को अपशकुन भी मान रहे हैं. लोगों का कहना है कि बंदरों की मौत से इलाके का भला नहीं होगा. आरोप है कि एक फेरीवाले ने जहरीला बिस्कुट खिला कर इन बंदरों की हत्या की है. फेरीवाले के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है, लेकिन अभी तक वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.