आज से कोल इंडिया में हड़ताल
कोलकाता: कोल इंडिया लिमिटेड में सभी ट्रेड यूनियनों की छह से 10 जनवरी तक पांच दिवसीय हड़ताल मंगलवार से शुरू होगी. इस हड़ताल को सफल बनाने के लिए सभी श्रमिक व कर्मचारी संगठनों ने पूरी तैयारी कर ली है. मंगलवार को सुबह से ही कर्मचारी व श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि कोल इंडिया मुख्यालय के समक्ष […]
कोलकाता: कोल इंडिया लिमिटेड में सभी ट्रेड यूनियनों की छह से 10 जनवरी तक पांच दिवसीय हड़ताल मंगलवार से शुरू होगी. इस हड़ताल को सफल बनाने के लिए सभी श्रमिक व कर्मचारी संगठनों ने पूरी तैयारी कर ली है. मंगलवार को सुबह से ही कर्मचारी व श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि कोल इंडिया मुख्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन करेंगे.
गौरतलब है कि कोल इंडिया की सभी पांचों केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने कोयला ब्लॉक आवंटन के नये विधेयक, कंपनी में विनिवेश व इसके पुनर्गठन के खिलाफ पांच दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है.
इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय कोल मजदूर संघ के केंद्रीय कमेटी के सचिव दिलीप गुहा मजूमदार के नेतृत्व में ज्वायंट एक्शन कमेटी की बैठक हुई. मजूमदार ने बताया कि केंद्र सरकार ने जिस प्रकार से कोयला ब्लॉक के आवंटन के लिए नया विधेयक व कोल इंडिया में विनिवेश की योजना बनायी है, इससे कंपनी को काफी नुकसान होगा. हालांकि समस्या के समाधान के लिए केंद्रीय कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को बैठक बुलायी है.
आठ मिलियन टन उत्पादन होगा प्रभावित
हड़ताल से करीब आठ मिलियन टन कोयला उत्पादन प्रभावित हो सकता है. दिसंबर में कंपनी ने एक माह में करीब 47 मिलियन टन उत्पादन किया था. इस हिसाब से एक दिन में औसतन 1.5 मिलियन टन कोयले का उत्पादन सभी कोयला कंपनियां करती हैं. इसी तरह करीब सात मिलियन टन कोयले का डिस्पैच भी नहीं हो पायेगा. दिसंबर माह में कोल इंडिया ने 46.49 मिलियन टन कोयले का डिस्पैच किया था. कोल इंडिया ने पिछले वित्तीय वर्ष 462.62 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया था.