कोल इंडिया के सीएमडी ने हड़ताल वापस लेने की अपील की

हड़ताल से रोजाना 15 लाख टन कोयला उत्पादन होगा प्रभावितकोलकाता. कोल इंडिया लिमिटेड के विभिन्न श्रमिक व कर्मचारी संगठनों द्वारा आहूत पांच दिवसीय हड़ताल को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कंपनी के नव नियुक्त चेयरमैन सुतीर्थ भट्टाचार्य ने कहा कि इस हड़ताल से पूरे देश को नुकसान होगा. कोल इंडिया में हड़ताल होने से रोजाना कम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 6:02 PM

हड़ताल से रोजाना 15 लाख टन कोयला उत्पादन होगा प्रभावितकोलकाता. कोल इंडिया लिमिटेड के विभिन्न श्रमिक व कर्मचारी संगठनों द्वारा आहूत पांच दिवसीय हड़ताल को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कंपनी के नव नियुक्त चेयरमैन सुतीर्थ भट्टाचार्य ने कहा कि इस हड़ताल से पूरे देश को नुकसान होगा. कोल इंडिया में हड़ताल होने से रोजाना कम से कम 15 लाख टन कोयले का उत्पादन प्रभावित होगा. इससे बिजली संयंत्रों में कोयले की आपूर्ति भी प्रभावित हो सकती है, जो पहले से ही ईंधन संकट से जूझ रहे हैं. इसलिए उन्होंने राष्ट्र हित को ध्यान में रखते हुए श्रमिक व कर्मचारी संगठनों को हड़ताल वापस लेने की अपील की है और समस्या का बातचीत से समाधान करने की अपील की है. कोल इंडिया के नवनियुक्त अध्यक्ष सुतीर्थ भट्टाचार्य ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि समस्या सौहार्द्रपूर्ण तरीके से सुलझा ली जायेगी. हड़ताल के असर का ठीक-ठीक पता बाद में चलेगा. अभी इसका निश्चित अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी. उन्होंने कहा कि यह सही है कि उत्पादन अंतिम तिमाही में जोर पकड़ता है, क्योंकि वित्त वर्ष खत्म होने को होता है. मजदूर संगठनों का हड़ताल का आह्वान दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने उनसे राष्ट्र हित में हड़ताल वापस लेने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मजदूर संगठनों ने इससे पहले दो बार सरकार द्वारा बुलायी गयी बैठक का बहिष्कार किया है.

Next Article

Exit mobile version