तृणमूल की गुटबाजी के कारण पंचायत कार्यालय में ताला

(फोटो) नंदीग्राम. तृणमूल कांग्रेस की आपसी कलह की वजह से नंदीग्राम के शमशाबाद पंचायत कार्यालय में तृणमूल के एक गुट ने ताला लगा दिया. यहां तक कि बीडीओ को सुबह से शाम तक घेराव कर विरोध प्रदर्शन भी किया गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त पंचायत में अरसे से तृणमूल का आपसी कलह जारी था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 8:03 PM

(फोटो) नंदीग्राम. तृणमूल कांग्रेस की आपसी कलह की वजह से नंदीग्राम के शमशाबाद पंचायत कार्यालय में तृणमूल के एक गुट ने ताला लगा दिया. यहां तक कि बीडीओ को सुबह से शाम तक घेराव कर विरोध प्रदर्शन भी किया गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त पंचायत में अरसे से तृणमूल का आपसी कलह जारी था. इलाके के दो प्रभावशाली नेता तथा नदीग्राम आंदोलन के दो नेता शेख सूफियान व अबू ताहेर के गुटों के भीतर अंतर्कलह के कारण ही यह घटना हुई. कुछ दिन पहले ही पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव अबू ताहेर के गुटों के लोगों ने लाया था. दूसरे गुटों के लोगों ने आरोप लगाया कि प्रॉक्सी के जरिये अविश्वास प्रस्ताव पास कराया गया. इसके बाद प्रशासन जांच शुरू कर दी. इस संबंध में तृणमूल के ब्लॉक अध्यक्ष मेघनाद पाल ने बताया कि नियम के अनुसार ही अविश्वास प्रस्ताव पास हुआ है, इसलिए प्रधान को बदलना होगा. यदि ऐसा न किया गया, तो फिर से घेराव किया जायेगा. प्रतिवाद स्वरूप पंचायत कार्यालय मंे ताला लगा दिया गया. अतिरिक्त जिलाधीश अजय पाल ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव को लेकर एक शिकायत मिली है. पंचायत में ताला लगाने के संंबंध में रिपोर्ट मांगी गयी है. नियमानुसार ही कदम उठाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version