भूमि अधिग्रहण अध्यादेश का विरोध जारी रहेगा : माले
कोलकाता. केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश किसानों के हित में नहीं है. ऐसे फैसले से केवल बड़ी कंपनियों का ही हित होगा. यह जबरन अधिग्रहण को बढ़ावा देगा. इसका लगातार विरोध जारी रहेगा. ये बातें भाकपा (माले) के राज्य सचिव पार्थ घोष ने मंगलवार को कहीं. उन्होंने कहा कि बुधवार को पार्टी की राज्य […]
कोलकाता. केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश किसानों के हित में नहीं है. ऐसे फैसले से केवल बड़ी कंपनियों का ही हित होगा. यह जबरन अधिग्रहण को बढ़ावा देगा. इसका लगातार विरोध जारी रहेगा. ये बातें भाकपा (माले) के राज्य सचिव पार्थ घोष ने मंगलवार को कहीं. उन्होंने कहा कि बुधवार को पार्टी की राज्य कमेटी की अहम बैठक होगी. बैठक में मौजूदा राज्य की स्थिति पर चर्चा होगी. साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आगामी आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार की जायेगी. अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा पर घोष ने कहा कि यात्रा के पहले यानी 24 जनवरी को राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. भाकपा (माले) भारत के आंतरिक मामलों में अमेरिका के ‘हस्तक्षेप’ एवं भाजपा नीत केंद्र सरकार की ‘अमेरिका समर्थक’ नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.