इशप्रीत बने नेशनल सब-जूनियर स्नूकर चैंपियन
कोलकाता. महाराष्ट्र के इशप्रीत चड्ढा ने नेशनल सब-जूनियर स्नूकर चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया है. बीआरसी ग्लोस्टर नेशनल बिलियर्ड्स एंड स्नूकर चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए इशप्रीत ने यह ट्रॉफी अपने नाम की. बंगाल रोविंग क्लब में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के फाइनल में इशप्रीत ने पंजाब के शुभजीत शेट्ठी को […]
कोलकाता. महाराष्ट्र के इशप्रीत चड्ढा ने नेशनल सब-जूनियर स्नूकर चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया है. बीआरसी ग्लोस्टर नेशनल बिलियर्ड्स एंड स्नूकर चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए इशप्रीत ने यह ट्रॉफी अपने नाम की. बंगाल रोविंग क्लब में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के फाइनल में इशप्रीत ने पंजाब के शुभजीत शेट्ठी को सीधे फ्रेम में 46-42, 71-31, 67-04 से शिकस्त दी. पिछले दिन ही सब-जूनियर बिलियर्ड्स के फाइनल में इशप्रीत को तमिलनाडु के एस श्रीकृष्णा ने हरा दिया था.