वैन चालक को एक करोड़ एक लाख की लॉटरी
कोलकाता. बारासात अंचल के एक वैन चालक को एक करोड़ एक लाख की लॉटरी लगी है. लॉटरी लगने के बाद से उसकी खुशी का ठिकाना नहीं है. बताया जाता है कि बारासात की बीजहरी कॉलोनी का रहनेवाले सोना दे को लॉटरी टिकट खरीदने की काफी पुरानी शौक थी. उसने हाल में एक लॉटरी विक्रेता से […]
कोलकाता. बारासात अंचल के एक वैन चालक को एक करोड़ एक लाख की लॉटरी लगी है. लॉटरी लगने के बाद से उसकी खुशी का ठिकाना नहीं है. बताया जाता है कि बारासात की बीजहरी कॉलोनी का रहनेवाले सोना दे को लॉटरी टिकट खरीदने की काफी पुरानी शौक थी. उसने हाल में एक लॉटरी विक्रेता से टिकट खरीदा था. लॉटरी कंपनी की ओर से उसके टिकट नंबर पर पहले पुरस्कार की घोषणा की गयी. लॉटरी विक्रेता ने उसके घर जाकर उसे लॉटरी का प्रथम पुरस्कार मिलने की सूचना दी. वैन रिक्शा चालक को एक करोड़ एक लाख की लॉटरी लगने की चर्चा अंचल के लोगों में बनी हुई है. प्रथम पुरस्कार मिलने के बाद उसने बताया कि वह लॉटरी की रकम से अपना घर और बिजनेस ठीक करेगा. लॉटरी लगने से उसके परिवार के लोगों में खुशी है.