ओबामा यात्रा का होगा विरोध : विमान
कोलकाता. नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन पर राज्य में देशप्रेम दिवस का पालन माकपा करेगी. साथ ही अमेरिका का राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत यात्रा के पहले राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. इसके तहत 24 जनवरी को महानगर में विरोध रैली निकाली जायेगी. साथ ही वाममोरचा के आह्वान पर 26 जनवरी को मानव बंधन […]
कोलकाता. नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन पर राज्य में देशप्रेम दिवस का पालन माकपा करेगी. साथ ही अमेरिका का राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत यात्रा के पहले राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. इसके तहत 24 जनवरी को महानगर में विरोध रैली निकाली जायेगी. साथ ही वाममोरचा के आह्वान पर 26 जनवरी को मानव बंधन को सफल करने में पार्टी पूरी तरह से तत्पर रहेगी. यह बात माकपा के राज्य सचिव विमान बसु ने कही. वे मंगलवार से शुरू हुई माकपा राज्य कमेटी की दो दिवसीय बैठक अपना वक्तव्य रख रहे थे. बैठक की अध्यक्षता माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने किया. सूत्रों के अनुसार बैठक में नयी रणनीति पर चर्चा हुई. साथ ही राज्य की मौजूदा स्थिति को लेकर आगामी आंदोलन व कार्य सूची भी तैयार किया गया.