नबी दिवस पर बांटे गये कंबल
कोलकाता. खिदिरपुर के हरीबाश मोड़ पर इंडियन नेशनल कांग्रेस के सहयोग से तथा कौमी एकता सोसाइटी के तत्वावधान में नबी दिवस के उपलक्ष्य में लगभग 232 जरूरतमंदों में कंबल वितरण किया गया. कौमी एकता सोसाइटी (पोर्ट डिवीजन) के अध्यक्ष एम. आर. हाशमी ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गरीब तबके के […]
कोलकाता. खिदिरपुर के हरीबाश मोड़ पर इंडियन नेशनल कांग्रेस के सहयोग से तथा कौमी एकता सोसाइटी के तत्वावधान में नबी दिवस के उपलक्ष्य में लगभग 232 जरूरतमंदों में कंबल वितरण किया गया. कौमी एकता सोसाइटी (पोर्ट डिवीजन) के अध्यक्ष एम. आर. हाशमी ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गरीब तबके के लोगों में कंबल बांटे गये. पिछले दस वर्षों से संस्था जरूरतमंदों की सेवा में तत्पर है. मौके पर वरिष्ठ पत्रकार विश्वंभर नेवर ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना सभी का कर्तव्य है तथा लोगों को इस तरह के कार्यों में योगदान देना चाहिए. प्रो. प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा कि असहाय लोगों में नि:शुल्क कुछ भी बांटना बड़ा ही नेक काम है. इस अवसर पर मो. कमरुज्जमा ने भी अपने विचार रखें. कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट रचनाकार रीना भंडारी व प्यारेलाल वाल्मीकि ने अपनी कविताओं से खूब समां बांधा. आयोजन की अध्यक्षता डॉ हकीम मो. सलीम अदीब ने की. शौकत सिद्दिकी, मो. नूर आलम, सुजीत साधु खां तथा प्रदीप कुमार धानुक ने कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की.