स्टीमर से नदी में गिरा अधेड़

(फोटो स्कैनर में है)हावड़ा के उलबेडि़या का निवासी-पैर फिसलने से नदी में गिरने का अनुमानरसोई गैस ओवन रिपेयर का करता था काम-दिनभर तलाशी के बावजूद नहीं मिला सुरागकोलकाता. हावड़ा स्टेशन के निकट फेरी घाट से कोलकाता के मिलेनियम पार्क की तरफ आ रहे एक स्टीमर से नदी में गिर कर एक व्यक्ति डूब गया. घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 10:03 PM

(फोटो स्कैनर में है)हावड़ा के उलबेडि़या का निवासी-पैर फिसलने से नदी में गिरने का अनुमानरसोई गैस ओवन रिपेयर का करता था काम-दिनभर तलाशी के बावजूद नहीं मिला सुरागकोलकाता. हावड़ा स्टेशन के निकट फेरी घाट से कोलकाता के मिलेनियम पार्क की तरफ आ रहे एक स्टीमर से नदी में गिर कर एक व्यक्ति डूब गया. घटना की खबर रीवर ट्रैफिक पुलिस को दी गयी, जिसके बाद गोताखोरों की मदद से उक्त व्यक्ति की दिन भर तलाश की गयी. पुलिस के मुताबिक, उक्त व्यक्ति के नदी में गिरने से पहले उसकी जेब से एक स्लिप गिर गया था. उसके आधार पर उसकी शिनाख्त विद्युत दौरा (46) के रूप में हुई है. वह हावड़ा के उलबेडि़या का रहनेवाला है. स्टैंड रोड में एक गैस ओवन रिपेयरिंग कंपनी का वह कर्मचारी है. नौकरी ज्वाइन करने के लिए ही वह स्टीमर से मिलेनियम पार्क आ रहा था. इसी बीच पैर फिसलने से वह नदी में गिर पड़ा. दिन भर कोशिश के बावजूद उसका सुराग नहीं मिला. उसकी तलाश की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version