तनिष्क ने दिया आकर्षक ऑफर

-तनिष्क ने दिया 20 प्रतिशत छूट का शानदार मौका कोलकाता.ज्वेलरी की दुनिया में खास ब्रांड तनिष्क ने अपनी डायमंड ज्वेलरी की व्यापक रेंज पर 20 प्रतिशत छूट की घोषणा की है. यह ऑफर 10 जनवरी से 1 मार्च तक सम्पूर्ण भारत में तनिष्क के हर स्टोर पर उपलब्ध रहेगा. इस अवधि के दौरान प्लेटिनम, कलर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 11:03 PM

-तनिष्क ने दिया 20 प्रतिशत छूट का शानदार मौका कोलकाता.ज्वेलरी की दुनिया में खास ब्रांड तनिष्क ने अपनी डायमंड ज्वेलरी की व्यापक रेंज पर 20 प्रतिशत छूट की घोषणा की है. यह ऑफर 10 जनवरी से 1 मार्च तक सम्पूर्ण भारत में तनिष्क के हर स्टोर पर उपलब्ध रहेगा. इस अवधि के दौरान प्लेटिनम, कलर स्टोन और स्टेडड सालिटियर ज्वेलरी पर भी दस प्रतिशत तक की छूट रहेगी. टाइटन कंपनी लिमिटेड ज्वेलरी डिवीजन रिटेल एवं मार्केटिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप कुलहली ने उम्मीद जतायी कि हाल ही में बढ़ी हीरों की मांग के बीच बीस प्रतिशत तक की छूट लोगों को इस सीजन में हीरों की खरीदारी के लिए प्रोत्साहित करेगी. बात चाहे रोज पहनने की हो या काम पर जाते हुए इस्तेमाल करने की या फिर किसी खास मौके की, कोई भी तनिष्क के इनारा, मिया और इवा जैसे नायाब कलेक्शन के आभूषणों को अपनी जरूरत के मुताबिक चुन सकता है. इनारा में नये जमाने के डायमंड आभूषणों का संग्रह है तो मिया चिक वर्क आभूषणों का संग्रह है और इवा खूबसूरत फैशन ज्वेलरी का संग्रह है. उन्होंने कहा कि आफरों की ऑनलाइन खरीदारी भी की जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version