भक्ति भगवान को प्राण प्रिय है: डॉ सलिल
कोलकाता. भगवान भक्तों का हमेशा ध्यान रखते है. भगवान की दो पत्नियां है.एक माया और दूसरी भक्ति . भक्ति भगवान को प्राण प्रिय है. पोद्दार सेवा ट्रस्ट की ओर से गौशाला निर्माण व विकास हेतु आयोजित श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ में आज पूज्य डॉ संजय कृष्णजी (सलिल) ने कहा कि भगवान को माया पसंद नहीं है. […]
कोलकाता. भगवान भक्तों का हमेशा ध्यान रखते है. भगवान की दो पत्नियां है.एक माया और दूसरी भक्ति . भक्ति भगवान को प्राण प्रिय है. पोद्दार सेवा ट्रस्ट की ओर से गौशाला निर्माण व विकास हेतु आयोजित श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ में आज पूज्य डॉ संजय कृष्णजी (सलिल) ने कहा कि भगवान को माया पसंद नहीं है. जो व्यक्ति माया के जंजाल में रहता है वह भगवान का प्रिय नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि नंदबाबा सब कुछ समझते थे लेकिन किसी को बताते नहीं थे. आज नंदोत्सव प्रसंग पर महाराज जी ने कहा कि नंद बाबा बड़े कृपालु थे. वे किसी के कष्ट को सहन नहीं कर सकते थे. नंद बाबा के पूजन की परंपरा वर्षों से चली आ रही है. भगवान कृष्ण जब अपनी लीला करते थे तब नंद बाबा भावविभोर हो जाते थे. कथा के आयोजक डॉ एके पोद्दार ने सपत्नीक भागवत की आरती कर महाराज जी का स्वागत किया.