यात्री ने चैन खींच कर जोधपुर एक्सप्रेस को रोका
कोलकाता. हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस के नौ नंबर प्लेटफॉर्म से रवाना होते ही ट्रेन की जनरल बोगी में सावर एक यात्री ने चेन खींच कर ट्रेन को रोक दिया. ट्रेन के रुकते ही स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के जवान ट्रेन की जनरल बोगी में पहुंचे. बोगी में मौजूद अन्य यात्रियों की निशानदेही पर रेलवे सुरक्षा बल ने […]
कोलकाता. हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस के नौ नंबर प्लेटफॉर्म से रवाना होते ही ट्रेन की जनरल बोगी में सावर एक यात्री ने चेन खींच कर ट्रेन को रोक दिया. ट्रेन के रुकते ही स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के जवान ट्रेन की जनरल बोगी में पहुंचे. बोगी में मौजूद अन्य यात्रियों की निशानदेही पर रेलवे सुरक्षा बल ने चेन खींचनेवाले यात्री को हिरासत में लेकर ट्रेन से नीचे उतार लिया. इस दौरान ट्रेन में सवार उक्त व्यक्ति के परिजन सिपाहियों से भीड़ गये. आरोपी के परिवार के साथ धक्का-मुक्की होती रही. इस बीच ट्रेन लगभग 10 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही. इस घटना से प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. 10 मिनट बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया. यात्री ने चेन क्यों खिंची, इसकी तफतीश हो रही है.