शहीद मिनार सभा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस ने की बैठक

कोलकाता. सारधा घोटाला, राज्य में बढ़ते धार्मिक उन्माद एवं केंद्र की नयी जमीन अधिग्रहण नीति के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस 20 जनवरी को शहीद मिनार मैदान में एक सभा आयोजित करने जा रही है. जिसमें कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के शामिल होने की संभावना है. इस सभा के माध्यम से कांग्रेस राज्य में अपने संगठन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 8:04 PM

कोलकाता. सारधा घोटाला, राज्य में बढ़ते धार्मिक उन्माद एवं केंद्र की नयी जमीन अधिग्रहण नीति के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस 20 जनवरी को शहीद मिनार मैदान में एक सभा आयोजित करने जा रही है. जिसमें कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के शामिल होने की संभावना है. इस सभा के माध्यम से कांग्रेस राज्य में अपने संगठन को मजबूत बनाने एवं पार्टी में हो रही टूट पर रोक लगाने का प्रयास करेगी. सभा को कामयाब बनाने के मुद्दे पर बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय विधान भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद प्रदीप भट्टाचार्य, प्रदेश किसान कांग्रेस के चेयरमैन स्वपन दास, प्रदेश कांग्रेस महासचिव देवब्रत बसु व कृष्णा देवनाथ एवं प्रदेश कांग्रेस सचिव इसलाम खान शामिल हुए थे. शहीद मिनार सभा में अधिक से अधिक लोगों को लाने एवं इसके लिए जिलों में प्रचार अभियान शुरू करने के मुद्दे पर इस बैठक में विस्तार से चर्चा की गयी.

Next Article

Exit mobile version