10 को हावड़ा में श्रीफिस्टा 2015
(प्रभात खबर मीडिया पार्टनर है. खबर अच्छा से डिस्प्ले करें)कोलकाता. श्री अपार्टमेंट वेल्फेयर एंड रिक्रिएशन क्लब के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक मिलन समारोह श्री फिस्टा 2015 का आयोजन किया जा रहा है. श्री अपार्टमेंट वेल्फेयर एंड रिक्रिएशन क्लब के कार्यकारी सदस्य विशाल कोठारी ने बताया कि यह फिस्टा 10 […]
(प्रभात खबर मीडिया पार्टनर है. खबर अच्छा से डिस्प्ले करें)कोलकाता. श्री अपार्टमेंट वेल्फेयर एंड रिक्रिएशन क्लब के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक मिलन समारोह श्री फिस्टा 2015 का आयोजन किया जा रहा है. श्री अपार्टमेंट वेल्फेयर एंड रिक्रिएशन क्लब के कार्यकारी सदस्य विशाल कोठारी ने बताया कि यह फिस्टा 10 जनवरी को दक्षिण हावड़ा स्थित जीटी रोड के श्री अपार्टमेंट में होगा. इस मिलन समारोह में लगभग 10-15 अपार्टमेंट के सदस्य भी भाग लेते हैं. श्री फिस्टा 2015 के दौरान फन, गेम, डीजे म्यूजिक के साथ-साथ लाइव डांस परफॉरमेंस भी होगा. उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष संगठन की ओर से सामाजिक कल्याण के कार्य किये जाते हैं. इस वर्ष इसके तहत श्री फिस्टा 2015 का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि श्री अपार्टमेंट वेल्फेयर एंड रिक्रिएशन क्लब की ओर से अनाथ गरीब बच्चों को डांस का प्रशिक्षण भी दिलवाया जा रहा है. गैर सरकारी संगठन बादामी देवी शिशु कल्याण आश्रम के बच्चे इस वर्ष फिस्टा में अपने नृत्य प्रदर्शित करेंगे. फिस्टा में विभिन्न डांस स्कूल के फैकल्टी भी रहेंगे. इनमें से उत्कर्ष प्रदर्शन करनेवाले बच्चों के लिए नि:शुल्क डांस प्रशिक्षण की भी व्यवस्था करवायी जायेगी. उन्होंने कहा कि पूरे कार्यक्रम के आयोजन में क्लब के अध्यक्ष अमित मोदी व कार्यकारी सदस्य विनोद हाडा सहित अन्य सदस्यों की महत्वपूर्ण भागीदारी है.