profilePicture

बन रही उद्योगपतियों की दूसरी सूची

कोलकाता: एक अगस्त को मुंबई में होनेवाले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के औद्योगिक सम्मेलन के लिए आमंत्रितों की वैकल्पिक सूची भी तैयार की जा रही है. वैकल्पिक सूची में अधिकतर नाम उन लोगों का है, जो पहले उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी और बाद में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षतावाली उद्योग कोर समिति के प्रतिनिधि हैं.प्रभात खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2013 7:26 AM

कोलकाता: एक अगस्त को मुंबई में होनेवाले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के औद्योगिक सम्मेलन के लिए आमंत्रितों की वैकल्पिक सूची भी तैयार की जा रही है. वैकल्पिक सूची में अधिकतर नाम उन लोगों का है, जो पहले उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी और बाद में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षतावाली उद्योग कोर समिति के प्रतिनिधि हैं.

पहली सूची में बंगाल से सिर्फ चार नाम : राइटर्स बिल्डिंग सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व मुख्य सचिव संजय मित्र की देखरेख में वित्त विभाग द्वारा तैयार की गयी पहली सूची में बंगाल से केवल चार नाम हैं. ये हैं आइटीसी चेयरमैन वाइसी देवेश्वर, आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप के चेयरमैन संजीव गोयनका, अंबुजा नेवटिया ग्रुप के चेयरमैन हर्ष नेवटिया व अपिजय सुरेंद्र ग्रुप के चेयरमैन करण पाल.

एक अधिकारी ने बताया कि चूंकि यह सम्मेलन मुंबई में होनेवाला है, इसलिए राज्य सरकार ने मुंबई आधारित उद्योगपतियों, जैसे टाटा ग्रुप के चेयरमैन साइरस मिस्त्री व अंबानी बंधुओं मुकेश व अनिल अंबानी आदि पर ध्यान केंद्रित किया है. हालांकि अभी तक राज्य सरकार को उनके शामिल होने की स्वीकृति नहीं मिली है. इससे पहले भी दिसंबर 2012 में नयी दिल्ली में मुख्यमंत्री उद्योगपतियों के साथ बैठक कर चुकी हैं. वहीं, इसी वर्ष जनवरी में बंगाल लीड्स नामक औद्योगिक सम्मेलन का भी आयोजन किया गया था, लेकिन इन दोनों ही बैठकों में उद्योग जगत का कोई बड़ा नाम शामिल नहीं हुआ था.

Next Article

Exit mobile version