उद्योग को मिलेगा बढ़ावा : बुधिया
(फोटो स्कैनर में है)कोलकाता. पैटन समूह के प्रबंध निदेशक संजय बुधिया ने कहा कि बंगाल ग्लोबल बिजनेस सम्मिट बंगाल को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय नक्शे पर लाकर खड़ा करेगी. बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बंगाल ग्लोबल बिजनेस सम्मिट 2015 के उद्घाटन के दिन पैटन के स्टॉल पर पहुंची. इस सम्मिट में बंगाल की सफलता की कहानी […]
(फोटो स्कैनर में है)कोलकाता. पैटन समूह के प्रबंध निदेशक संजय बुधिया ने कहा कि बंगाल ग्लोबल बिजनेस सम्मिट बंगाल को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय नक्शे पर लाकर खड़ा करेगी. बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बंगाल ग्लोबल बिजनेस सम्मिट 2015 के उद्घाटन के दिन पैटन के स्टॉल पर पहुंची. इस सम्मिट में बंगाल की सफलता की कहानी तथा बंगाल की संभावनाओं को दर्शाया गया है. इससे भारत व अंतरराष्ट्रीय स्तर के निवेशक व उद्योगपति उत्साहित होंगे. अंतत: इसका असर बंगाल में होने वाले निवेश पर पड़ेगा तथा बंगाल में निवेश व उद्योग को इससे बढ़ावा मिलेगा.